राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी को मिलने वाली सांसद निधि कोष की दो वर्ष की राशि को अब स्वास्थ सम्बन्धी संसाधन जुटाने के प्रयोग में लिया जाएगा, वहीं एक साल तक मिलने वाले वेतन में 30प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में सोमवार दिनांक 6 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर दो अतिमहत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती होगी। इसके संदर्भ में अध्यादेश लाने का निर्णय हुआ है। और दो वर्षों यानी वर्ष 2020 और 2021 तक के लिए सांसद निधि को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब प्रत्येक सांसद की दो वर्ष की निधि यानी 10 करोड़ की राशि कोरोना वायरस के कारण उपजे संकट से लड़ने के लिए स्वास्थ्य संसाधन जुटाने में दी जायेगी।